सीएम धामी ने सड़क की चैड़ाई एक मीटर कम करने के दिये निर्दश
हल्द्वानी। मंगल पड़ाव से रोडवेज तक सड़क चैड़ीकरण की जद में आ रहे व्यापारियों को राज्य सरकार ने थोड़ा राहत दी है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सड़क चैड़ीकरण में एक मीटर की छूट देने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि हल्द्वानी नगर में यातायात का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके तहत सड़क की चैड़ाई 24 मीटर की जा रही है। इसके लिए लोनिवि ने सड़क के मध्य भाग से 12-12 मीटर लेकर अतिक्रमण हटाना शुरू किया हुआ है। लेकिन इस जद में वर्षो से कारोबार कर रहे व्यापारी भी आ रहे हैं।
बीते दिनों व्यापारियों ने सीएम को ज्ञापन सौंपकर शिथिलिकरण की मांग की थी। इस पर सीएम धामी ने व्यापारियों की मांग पर सड़क की चैड़ाई कम करने के निर्देश प्रशासन को दिये हैं। अब सड़क की चैड़ाई 24 मीटर के बजाय 23 मीटर ही होगी। इससे व्यापारियों को काफी हद तक राहत मिली है।

