देहरादून में आठ और नौ दिसम्बर को प्रस्तावित है वैश्विक निवेशक सम्मेलन
देहरादून। उत्तराखंड में निवेश और स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए आठ और नौ दिसम्बर को देहरादून में वैश्विक निवेशक सम्मेलन आयोजित होना हैं प्रदेश सरकार सम्मेलन को लेकर व्यापक तैयारियों में जुटी है। वैश्विक निवेशक सम्मेलन का उदघाटन करने प्रधानमंत्री आठ दिसम्बर को देहरादून आएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनसे निवेशक सम्मेलन में आने का अनुरोध किया था। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री कार्यालय से प्रदेश सरकार को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आने की सूचना मिल गई है।
इसके साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस विभाग प्रधानमंत्री के दौरे से संबंधित सुरक्षा तैयारियों में भी जुट गया है। सूत्रों के मुताबिक, जल्द तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री धामी के स्तर पर बैठकें बुलाई जा सकती हैं।
बता दें कि निवेशक सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कई जिलों में जिला स्तरीय काॅनक्लेव आयोजित हो चुके हैं। पूर्व में सीएम धामी दिल्ली के अलावा विदेशों में रोड शो कर निवेशक सम्मेलन के लिए कई लाख करोड़ का एमओयू उद्यमियों से हस्ताक्षरित करा चुके हैं। निवेशक सम्मेलन के बाद सैकड़ों नई कंपनियों और फैक्ट्रियों के खुल जाने से हजारों बेरोजगारों को रोजगार मिलने की भी उम्मीद है।