rangoli by cm dhami

सवा लाख दीयों से जगमगाया परेड ग्राउंड, सीएम ने रंगोली सजाई

उत्तराखण्ड ताजा खबर देश/विदेश देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड में श्री अयोध्या धाम में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर गजब का उत्साह है। देहरादून के परेड ग्राउंड में सवा लाख दीये प्रज्वलित किये गए। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रंगोली सजाई।
रविवार को देहरादून के परेड ग्राउंड में सवा लाख दीये प्रज्वलित किए गए। दीयों से परेड ग्राउंड में जयश्रीराम लिख भव्य धनुष बनाया गया। सीएम धामी ने भी इसमें प्रतिभाग कर दीप जलाएं और सभी को प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने राम भक्ति में लीन होकर श्रीराम भजन भी गाया।

सीएम धामी ने कहा कि धामी ने कहा कि लंबे इंतजार के बाद भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ अवसर हम सबकों देखने को मिल रहा है। इस सौभाग्य भरे क्षण के हम सभी साक्षी होंगे।
वहीं, उन्होंने अपने आवास में फूलों की रंगोली बनाई, पूरे घर में रंग बिरंगी लाइट, दीप प्रज्ज्वलित किए। मुख्यमंत्री ने कहा, हम सभी प्रदेशवासी अपने घरों में इस प्राण प्रतिष्ठा के पावन पर्व को उत्साह एवं उमंग से मनाए।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *