IMG 20240719 WA0394 scaled एसटीएच में कैथ लैब के निर्माण कार्य में विलम्ब होने पर सांसद अजय भट्ट नाराज

एसटीएच में कैथ लैब के निर्माण कार्य में विलम्ब होने पर सांसद अजय भट्ट नाराज

उत्तराखण्ड ताजा खबर देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। सांसद अजय भट्ट की अध्यक्षता में शुक्रवार को सर्किट हाउस काठगोदाम में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न हुई।

सांसद ने बैठक में केंद्र सरकार की योजनाओं के साथ ही जनपद में बाढ़, जलभराव एवं आपदा राहत कार्यों की जानकारी ली। बैठक में सक्षम अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर सांसद भट्ट ने नाराजगी जताते हुए डीएम से अनुपस्थित अधिकारियों के स्पष्टीकरण मांगने के दिये। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी जनता की समस्याओं का संज्ञान लेकर एवं त्वरित गति से निदान करें। इसी सामंजस्य के लिए जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति का नाम रखा गया है। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि कुछ अधिकारी कार्यों में ढिलाई के साथ ही गलत सूचनाएं दे रहे है, ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

 

उन्होंने जनपद में जलजीवन मिशन के कार्यों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जेजेएम के तहत पाइप लाइन बिछा दी गई लेकिन सडक़ पर गडढे भरे नहीं गए है जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है। पाइप लाइन बिछाने से पूर्व टैंक निर्माण किया जाये। सचिव/जिलाधिकारी वंदना सिंह ने अधिशासी अभियंता जल संस्थान/जल निगम को शीघ्र अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के निर्देश दिये ताकि लोनिवि सडक़ कार्य को पूर्ण कर सके। जिस पर अधिशासी अभियंता जेजेएम लालकुआं ने बताया कि 16 सडक़ों का अनापत्ति प्रमाण पत्र तथा ईई ने बताया कि हल्द्वानी की 10 सडक़ों का प्रमाण पत्र तीन दिनों के भीतर दे दिया जायेगा। साथ ही जिन स्थानों पर कार्य पूर्ण होगा उन सडक़ों का भी प्रमाण पत्र ससमय दे दिया जायेगा।

 

सांसद भट्ट ने सुशीला तिवारी चिकित्सालय में कैथ लैब के निर्माण कार्य में विलम्ब होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा हार्ट सर्जरी के लिए कैथ लैब का निर्माण मण्डी समिति द्वारा किया जाना है। लेकिन कार्यदायी संस्था मण्डी समिति द्वारा किये गए कार्यां पर उन्होंने असंतोष व्यक्त किया। डीएम ने कहा कि कार्यदायी संस्था अगर समय से कार्य नहीं करता है तो शासन स्तर से कार्यवाही की जायेगी।

 

इस बीच जनप्रतिनिधियों ने बताया कि पतलोट डिग्री कालेज का भवन इसी वर्ष बना है लेकिन भवन की छत से पानी आ रहा है जिससे छात्रों को पठन-पाठन में परेशानी हो रही है। जिस पर डीएम ने डिग्री कालेज में लीकेज होने की समस्या पर तकनीकी समिति का गठन कर जांच के निर्देश दिये। डीएम वंदना सिंह ने बताया कि जनपद में आपदा के दौरान जिन परिवारों में जनहानि हुई उन परिवारों को चैक के माध्यम से धनराशि उपलब्ध करा दी गई है। आपदा के कारण जनपद में जिन क्षेत्रों में भवन, सडक़, पेयजल व विद्युत लाइन आदि क्षतिग्रस्त हो गई है, आपदा मद से शीघ्र धनराशि आवंटित कर कार्य को पूर्ण किया जा रहा है ताकि आम जनमानस को कोई परेशानी न हो। सांसद भट्ट ने दीन दयाल उपाध्याय योजना, प्रधानमंत्री आवास, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समग्र शिक्षा, मिड डे मील, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, कौशल विकास, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना, राष्टीय खाद्य सुरक्षा आदि योजनाओं के बारे में अधिकारियों से विस्तृत प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली।

 

 

बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया, विधायक डा. मोहन सिह बिष्ट, सरिता आर्या, ब्लाक प्रमुख डा. हरीश बिष्ट, कमलेश कैडा, रेखा रावत, रवि कन्याल, रूपा देवी, विधायक प्रतिनिधि विकास भगत, जीवन सिंह कार्की, ज्येष्ठ प्रमुख आनंद दरम्वाल, सदस्य दिशा देवेंद्र सिंह बिष्ट, मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे, डीएफओ सीएस जोशी, मुख्य चिकित्साधिकारी श्वेता भंडारी, आरटीओ नन्दकिशोर, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के साथ ही लोनिवि, पीएमजीएसवाई, विद्युत, जल संस्थान, जल निगम, वन आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

 

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *