बैठक लेते डीएम उदय राज

एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए अतिरिक्त भूमि करें चिन्हित: डीएम

उत्तराखण्ड ऊधमसिंह नगर ताजा खबर देश/विदेश

पन्तनगर एयरपोर्ट पर्यावरण प्रबन्धन समिति की बैठक में दिए निर्देश
रुद्रपुर। जिलाधिकारी उदयराज सिंह की अध्यक्षता में पन्तनगर एयरपोर्ट पर्यावरण प्रबन्धन समिति की बैठक जिला कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुइ। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए अतिरिक्त भूमि चिन्हित की जाये ताकि आवश्यकता पड़ने पर अविलम्ब भूमि उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि अधिक ऊंचाई वाले वृक्षों की सुरक्षात्मक दृष्टि से लॉपिंग की जाये। उन्होंने कहा कि वन्य जीवों की दखल एयरपोर्ट क्षेत्र में न हो, इसके लिए निरन्तर गस्त की जाये और परिसर में उगने वाली झड़ियों की समय-समय पर सफाई की जाये।

उन्होंने निर्देश दिये कि एयरपोर्ट के आप-पास किसी खुले स्थान पर मीट की बिक्री न हो, इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाये ताकि बड़े पक्षी एयरपोर्ट क्षेत्र में न मण्डरा सकें। उन्होंने एयरपोर्ट परिसर के आसपास मांस की दुकानों की नियमित मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने एयरपोर्ट के नजदीक पुराने ट्रंचिंग ग्राउण्ड (लगभग दो साल से कूड़ा डम्प नही हो रहा है) से पॉलीथीन हटाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने विमान क्षेत्र के दोनो तरफ पानी की उचित निकासी की व्यवस्था करने तथा पीडी एनएचएआई को नालों की सफाई कराने के निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने कहा कि नालों से पानी बैक न हो, इसके लिए एयरपोर्ट से लेकर शहर तक सफाई हेतु चरणबद्ध ढंग से व आपसी समन्वय से कार्य किया जाये ताकि जल निकासी बेहतर ढंग से हो सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, निदेशक पन्तनगर एयरपोर्ट एके सक्सैना, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *