logo

स्वतंत्रता दिवस: राजधानी में फुल ड्रेस रिहर्सल आज, लाल किला छावनी में तब्दील

उत्तराखण्ड ताजा खबर देश/विदेश

स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य बनाने की तैयारियां जोरांें पर

नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य बनाने की तैयारियां जोरांें पर हैं। आज रविवार को फुल ड्रेस रिहर्सल होनी है। ऐसे मेें लाल किले को भारी फोर्स तैनात कर छावनी में बदल दिया गया है। आयोजन स्थल पर 10 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। राष्ट्रीय पर्व पर सुरक्षा में कोई कोताही न हो इसकी समीक्षा के लिए रविवार को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी। इस दौरान प्रधानमंत्री के रूट से लेकर लाल किले के आसपास कई किलोमीटर के दायरे पर सुरक्षाकर्मी व खुफिया एजेंसियां नजर रखेंरी। लाल किले के आसपास पर 11 बजे तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी। केवल आपातकालीन और विशेष लेबल वाले वाहनों को गुजरने की अनुमति होगी।
यातायात पुलिस के मुताबकि, फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान नेताजी सुभाष मार्ग दिल्ली गेट से छत्ता रेल तक, जीपीओ दिल्ली से छत्ता रेल, एसपी मुखर्जी मार्ग एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चैक, चांदनी चैक फाउंटेन चैक से लाल किला, रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग, निषाद राज मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग से इसकी लिंक रोड, राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड, आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर, सलीमगढ़ बाईपास से आउटर रिंग रोड तक मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह से बंद रहेंगे। शनिवार शाम से ही सीमाओं पर व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया था। दिल्ली-यूपी व दिल्ली-हरियाणा के सभी बार्डरों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए सुबह 5 बजे से चलेगी मेट्रो
स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल काॅरपोरेशन (डीएमआरसी) ने ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। मंगलवार को यात्रियों की सुविधा के लिए सभी लाइनों पर मेट्रो सुबह पांच बजे से मिलेगी। सभी लाइनों पर मेट्रो सुबह 6 बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर मिलेगी। सुबह 6 बजे के बाद पूरे दिन मेट्रो सामान्य समयसारिणी के अनुसार मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *