logo नैनीताल के इन 17 स्थानों पर वाहन खड़ा करना सख्त मना, नो पार्किंग जोन घोषित

नैनीताल के इन 17 स्थानों पर वाहन खड़ा करना सख्त मना, नो पार्किंग जोन घोषित

उत्तराखण्ड ताजा खबर देश/विदेश नैनीताल

नियम के उल्लंघन पर जुर्माना के साथ ही वाहन होगा सीज
नैनीताल। सरोवरनगरी में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए प्रशासन ने कदम उठाते हुए शहर के प्रमुख 17 स्थानों को नो पार्किंग जोन घोषित कर दिया है। इन स्थानों पर किसी भी तरह के वाहन खड़े मिलने पर जुर्माने के साथ ही वाहन सीज करने की भी कार्रवाई की जाएगी;
परिवहन निगम ने पुलिस और नगर पालिका प्रबंधन से वार्ता के बाद यह निर्णय लिया है।

इन स्थानों पर वाहन खड़े करना है मना
संभागीय परिवहन अधिकारी नंद किशोर ने बताया कि हनुमानगढ़ी से तल्लीताल डॉट, डॉट चैराहा, भवाली रोड में तल्लीताल से कैलाखान मोड़ तक, अपर एवं लोअर माल रोड, पंत पार्क, पंत पार्क से नैनादेवी मंदिर तक (वीआईपी वाहन पार्किंग को छोड़कर),
तल्लीताल रिक्शा स्टैंड से बीडी पांडे अस्पताल तक (बीडी पांडे अस्पताल के सामने एंबुलेंस को छोड़कर), घोड़ा स्टैंड तिराहे से मस्जिद तिराहा तक, मस्जिद तिराहा से चीनाबाबा तिराहा तक, चीनाबाबा तिराहे से बीडी पांडे अस्पताल तक, चीना बाबा तिराहा से मनुमहारानी तिराहा तक, मनुमहारानी तिराहा से प्रशासनिक अकादमी तक, मनुमहारानी तिराहे से सूखाताल होते हुए बारापत्थर तक (सूखाताल एवं केएमवीएन पार्किंग को छोड़कर) बारापत्थर से घोड़ा स्टेंड कालाढूंगी रोड तक, मालरोड स्थित इंडिया होटल से जू-रोड में जू तक (नगर पालिका द्वारा अनुमन्य वाहनों को छोड़कर), बिरला रोड वैलकम होटल तिराहा से भोटिया बैंड होते हुए बिरला स्कूल तक, मस्जिद तिराहा से राजभवनध्कलेक्ट्रेट होते हुए तल्लीताल डॉट तक और बारापत्थर-पंगोट रोड में हिमालय दर्शन तक सड़क के दोनों ओर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने पर वाहन स्वामियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *