मेडिकल क्षेत्र में भविष्य बनाने के इच्छुक छात्र उठा सकते हैं लाभ
हल्द्वानी। सही कैरियर का निर्धारण करने के साथ ही संबंधित क्षेत्र में तैयारी करने के लिए अच्छे कोचिंग या शैक्षिक संस्थान का चयन करना भी बेहद जरूरी होता है। अक्सर छात्र और उनके अभिभावक दुविधा में रहते हैं। ऐसे मेें मेडिकल क्षेत्र में कैरियर बनाने के इच्छुक छात्रों का मार्गदर्शन करने के लिए मुखानी कपिल काम्प्लेक्स स्थित रोहित क्लासेज के निदेशक रोहित सती 19 सितंबर को अपने संस्थान में डेमो क्लास का संचालन कर रहे हैं। इच्छुक छात्र इसका निशुल्क लाभ उठा सकते हैं। डेमो क्लास में संस्थान के निदेशक रोहित सती जीव विज्ञान, अशोक कुमार पंत रसायन विज्ञान और एएम बोहरा भौतिक विज्ञान संबंधी जानकारी छात्रों को देंगे। http://rohitsaticlasses.in/book-free-demo-class
रोहित सती क्लासेज के निदेशक रोहित सती का कहना है कि हाल ही में नीट 2021 की परीक्षाएं हुई हैं और अब नीट- 2022 की तैयारी करने का सही समय शुरू हो चुका है। मगर देखा गया है कि छात्रों को कई बार सही कोचिंग संस्थान की जानकारी नहीं होती। कुछ संस्थान महंगे होते हैं। किसी संस्थान में अच्छी फैक्ल्टी का अभाव होता है। ऐसे में छात्र और उनके अभिभावक दुविधा में रहते हैं। रोहित सती क्लास छात्रों और अभिभावकों की इसी समस्या को देखते हुए 19 सितंबर को संस्थान में ही 10 बजे से दोपहर एक बजे तक डेमो क्लास का आयोजन कर रहा है, जिससे कि छात्रों की समस्या को समझकर उचित परामर्श दिया जा सके। उन्होंने नीट के इच्छुक छात्रों से इस डेमो क्लास का लाभ उठाने का आह्वान किया है। बताया कि डेमो क्लास पूर्णत निशुल्क है।