पीलीकोठी में दीया जलाते एक बुजुर्ग

पीएम मोदी ने कहा तो बच्चों से लेकर बूढ़ों तक ने जलाए दिल से दीए, दिया एकता का संदेश

उत्तराखण्ड ताजा खबर देश/विदेश नैनीताल समाज

पीएम मोदी ने कहा तो बच्चों से लेकर बूढ़ों तक ने जलाए दिल से दीए, दिया एकता का संदेश
कुमाऊं जनसन्देश डेस्क
हल्द्वानी। कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरे देश में लाकडाउन चल रहा है। लोगों में एकजुटता बनी रहे और लोग मायूस न हों इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से रविवार रात नौ बजे नौ मिनट के लिए दीए, मोमबत्ती, या टार्च जलाने का आग्रह किया था। मोदी की अपील का खासा असर देखने को मिला। रविवार रात नौ बजे शहर के अधिकांश हिस्से दीयों, मोमबत्ती और टार्च की रोशनी से जगमग नजर आए। इससे साफ नजर आया कि लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी की अपील को पूरी शिददत के साथ माना और एकजुटता का परिचय भी दिया।
गौलापार नैब संस्थान में भी दृष्टिबाधित बच्चों ने दीया जलाकर कोरोना से लड़ने का संकल्प लिया।
कोरोना को हराने के लिए एकजुटता के लिए जलाए दीए
पंतनगर। इधर लोगों ने रविवार रात नौ बजे घरों की लाइट बंद कर आंगन, बरामदे, छतों में दीए जलाए। साथ ही कोरोना संक्रमण रोकने के लिए एकजुटता का संकल्प लिया। इस दौरान शंख बजे, आतिशबाजी हुई, भारत माता की जय और गो कोरोना के नारे लगाए।

दीए जलाने के दौरान रात में हलद्वानी का नजारा
दीए जलाने के दौरान रात में हलद्वानी का नजारा
गौलापार नैब में दीए जलाते बच्चे
गौलापार नैब में दीए जलाते बच्चे
आदर्शनगर गली नम्बर एक में दीए जलाते लोग
आदर्शनगर गली नम्बर एक में दीए जलाते लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *