निवेश के लिए फ्रांस और स्पेन की कंपनियों से बनी बात
देहरादून। दिसम्बर में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट को सफल बनाने के लिए प्रदेश सरकार गंभीरता से जुटी हुई है। देश के अलावा विदेश से भी निवेशकों को उत्तराखंड में आमंत्रित करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 25 सितम्बर को अधिकारियों की टीम के साथ लंदन दौरे पर रवाना होंगे। वहाँ उद्यमियों के साथ बैठक कर उन्हें निवेश के लिए सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।
विदेश में टूरिज्म, आईटी, एजूकेशन, हेल्थकेयर, फूड प्रोसेसिंग के अलावा ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से जुड़े औद्योगिक घरानों के साथ बैठकें होंगी।
मुख्यमंत्री धामी के साथ मुख्यमंत्री के सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव उद्योग विनय शंकर पांडेय, डीजी उद्योग रोहित मीणा और मुख्य स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा आदि भी विदेश दौरे पर जाएंगे।