कहा, गली, मोहल्ले व गांव में आने वालों की सूचना कन्ट्रोल रूम को दें
कुमाऊं जनसन्देश डेस्क
हल्द्वानी। हाल ही में कुमाऊं कमिश्नर का कार्यभार संभाल चुके आइएएस डा. नीरज खैरवाल ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम में लगे अधिकारी- कर्मचारियों के कार्य की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि कुमाऊंभर के अधिकारी- कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। ऐसे में जनता भी सतर्क और सजग रहे। प्रशासन को सहयोग करे तो इस महामारी से आसानी से जल्द ही निपट लिया जाएगा कहा कि कोेरोना महामारी को मिलकर ही हराया जा सकता है।
रविवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए मंडलायुक्त खैरवाल ने प्रेस प्रतिनिधियों से सुझाव व सहयोग मांगा और उनके कार्य की भी सराहना की।
डा. खैरवाल ने इस विश्व स्तरीय समस्या महामारी से निपटने मंे सभी से साथ देने की अपील की। उन्हांेने कहा कि जनता लाकडाउन का पालन करे और सामजिक दूरी बनायें, सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टैंनसिंग) ही कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव है। उन्होने कहा कि जनता अपने गांव, मोहल्लों मे जो कोई नयां व्यक्ति आ रहा है उसकी सूचना जिला कन्ट्रोल रूम व पुलिस को अनिवार्य रूप से दें, ताकि उसका तुरन्त स्वास्थ्य परीक्षण किया जा सके।
उन्हांेने कहा कि मण्डल में खाद्यान्न की कोई कमी नहीं ंहै। आरएफसी द्वारा गोदामों में खाद्यान्न पहुंचा दिया गया है। गोदामों से सस्ता गल्ला विके्रता द्वारा खादयान का उठान कर वितरित किया जा रहा है। आयुक्त ने कहा कि प्रशासन बेहतर कार्य कर रहा है इसलिए जनता को घबराने की जरूरत नही है जनता सतर्कता, एहतियात बरते तथा लाकडाउन का अनिवार्य रूप से पालन करे और सोशल डिस्टेंसिंग बनाये।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने प्रेस से रूबरू होते हुए कहा कि यह आपदा दूसरी आपदाओं से भिन्न है इसलिए जनता स्वयं संक्रमण से अपना बचाव करे व घर पर ही रहें। उन्होने कहा कि जनपद में कोरोना संक्रमण बचाव के सभी कार्य किये जा रहे है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने मीडिया के माध्यम से लाकडाउन एवं सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करने के साथ ही सहयोग करने की अपील की।