वर्तमान में हेड आफ जुलाजी, कुविवि नैनीताल में हैं तैनात
देहरादून/नैनीताल। कुविवि नैनीताल के हेड आफ जुलाजी, प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति होंगे। उनका कार्यकाल तीन साल का होगा। राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। प्रो. बिष्ट के कुलपति बनने पर कुविवि के शिक्षकों और स्टाफ ने हर्ष जताया है।