logo सरकारी अस्पतालों में सस्ती हुई स्वास्थ्य सुविधाएं, नई दरें लागू

सरकारी अस्पतालों में सस्ती हुई स्वास्थ्य सुविधाएं, नई दरें लागू

उत्तराखण्ड ताजा खबर देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें

नैनीताल।  जिले भर के सरकारी अस्पतालों में जांच की नई दरें लागू हो गई हैं। अधिकतर जांच का शुल्क कम होने के बाद रोगियों को राहत मिलेगी। इसके अलावा पर्चा बनवाने और भर्ती शुल्क भी कम हो गए हैं। हालांकि अल्ट्रासाउंड जांच का शुल्क 570 से बढ़ाकर 680 रुपये कर दिया गया है।

 

यह भी पढ़ें : इस महीने भी कम आएगा बिजली बिल, प्रति यूनिट दर में हुई कटौती

 

बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के सरकारी अस्पतालों में प्रदान की जाने वाली सेवाओं के लिए सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (सीजीएचएस ) के तहत शुल्क एवं यूजर चार्ज की नई दरें लागू की गई हैं। ऑपरेशन की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अधिकतर जांचों का शुल्क कम हुआ है। कुछ जांचों के शुल्क में वृद्धि भी हुई है। आर्थिक रूप से कमजोर मरीज को जांच का शुल्क कम होने थोड़ी राहत मिलेगी। जिला अस्पताल और उप जिला अस्पतालों में ओपीड़ी पर्ची का शुल्क 20 और भर्ती शुल्क 50 रुपये किया गया है। पीएचसी और सीएचसी में पर्ची शुल्क घटाकर 10 रुपये किया गया है। बेस अस्पताल के पीएमएस डॉ. केके पांडे ने बताया कि चिकित्सालय में जांच की नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं।

यह भी पढ़ें15 सितम्बर से शुरू होगा 3700 करोड़ की जमरानी बांध परियोजना का काम, प्रभावितों को सोमवार से मिलेगा मुआवजा 

 

इन जांच के लिए अब देने पड़ेगा इतना शुल्क

जांच का नाम पुरानी दर नई दर

अल्ट्रासाउंड 570 680

सीटी स्कैन सिर 2285 880

सीटी स्कैन (पेट) 3424 3000

सीटी स्कैन (चेस्ट) 3420 1700

एक्स-रे 287 195

एक्सरा (स्पाइन) 574 500

ईसीजी 287 150

ब्लड शुगर 57 24

ब्लड शुगर (एचबीए1सी) 200 135

एलएफटी 680 225

केएफटी 370 225

कैलस्टॉल 338 228

सीबीसी 200 135

ब्लड ग्रुप 114 60

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *