हल्द्वानी। उत्तराखंड मेडिकल लैब टेक्निशियन एसोसिएशन से जुड़े टेक्निशियन सरकार से खफा चल रहे हैं। मांगों को लेकर उन्होंने आंदोलन का पहला चरण शुरू कर दिया है। इसके तहत बेस के सभी टेक्निशियनों ने बांह में काला फीता बांधकर विरोध जताया। साथ ही पांच जुलाई तक मांग पूरी न होने पर छह जुलाई से अन्न जल त्याग की चेतावनी दी है।
जिला सचिव प्रदीप राणा और प्रदेश उपाध्यक्ष कुबेर माबड़ी ने बताया कि कोरोना काल में वेतन-भत्ते में की गई कटौती तत्काल निरस्त की जाए। इसके अलावा केंद्र सरकार की तरह उन्हें जोखिम भत्ता देने, सेवा नियमावली बनाने के साथ ही दस वर्ष की सेवा पूरी कर चुके कार्मिकों के लिए एमएसीपी लागू करने की मांग की है। कहा है कि यदि मांगों पर विचार नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे। इस दौरान पूर्व प्रदेश महासचिव चंद्रशेखर शर्मा, जिला अध्यक्ष सतीश पाठक, गिरीश, नरेश, महेश, देवेश, केएन तिवारी, बसंत लोहनी, आदि मौजूद थे।