रुद्रपुर। उत्तराखंड शासन ने वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी आरडी पालीवाल को उत्तराखंड मंडी परिषद विपणन बोर्ड के प्रबन्ध निदेशक का दायित्व दिया गया है। शुक्रवार को पीसीएस आरडी पालीवाल ने रुद्रपुर मंडी परिषद के कार्यालय में पहुंचकर प्रबन्ध निदेशक का कार्यभार ग्रहण किया।
इस महीने भी कम आएगा बिजली बिल, प्रति यूनिट दर में हुई कटौती
पालीवाल ने बताया कि मंडी की आय बढ़ाना, बेहतर व्यवस्था करना और किसानों और मंडी के बीच में समन्वय स्थापित करना, किसान बाहुल्य क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए कार्ययोजना बनाना तथा दुर्गम क्षेत्रों पर मंडी के विपणन व्यवस्था को सुधारना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।