जूट उद्योग और स्क्रीन प्रिंटिग से कमाई के तरीके बताए
हल्द्वानी। भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद, एसेंचर व निसबड के सहयोग से हल्द्वानी देवलचैड़ देवभूमि स्कूल में जूट बैग और सिलाई पर आधारित एक माह का कौशल विकास कार्यक्रम निर्मला सोशल रिसर्च एंड डवलपमेंट सोसाइटी के द्वारा चलाया जा रहा है। शनिवार को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के उपलक्ष्य पर जिला उद्योग के महाप्रबंधक विपिन कुमार ने सभी महिलाओं को हथकरघा दिवस की बधाई दी और उनके द्वारा किए गए कार्य को सराहा। साथ ही स्वयं रोजगार करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक संजीव भटनागर ने सभी महिलाओं को हथकरघा दिवस की बधाई दी गई। साथ ही स्वरोजगार करनी वाली महिलाओं व युवतियों को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। भटनागर ने जूट उद्योग और स्क्रीन प्रिंटिग को आज के युग की आवश्यक्ता बताया।
इस दौरान हेमा बिष्ट, सीमा पाण्डे, मीना वर्मा ,दुष्यंत व सपना उपस्थित थे।
![हस्तशिल्पियों को महाप्रबन्धक उद्योग ने किया प्रोत्साहित 2 Follow us on WhatsApp Channel](https://kumaonjansandesh.com/wp-content/uploads/2024/06/whatsapp-channel-icon.png)