स्वरोजगार के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यो का किया निरीक्षण
हल्द्वानी। बजाज ग्रुप आफ कंपनी के प्लांट हैड अनिल मोहगांवकर और उनकी पत्नी स्वाति मोहगांवकर ने रविवार को बरेली रोड स्थित निर्मला सोशल रिसर्च एंड डवलपमेेंट सोसाइटी कार्यालय का निरीक्षण कर संस्था की ओर से स्वरोजगार के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया। साथ ही स्वरोजगार को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना की।
निर्मला सोशल रिसर्च एंड डवलपमेेंट सोसाइटी के निदेशक संजीव भटनागर ने बताया कि प्लांट हैड ने संस्था से जुड़ी स्वयं सेवी महिलाओं की ओर से तैयार उत्पादों को देखा और उनकी सराहना की। निर्मला सोशल रिसर्च एंड डवलपमेेंट सोसाइटी ने कहा कि वर्तमान में जूट, उेपण, मंूज और आर्टिफिशियल ज्वैलरी से बने उत्पादों की काफी मांग है। ऐसे में स्वरोजगारी उत्पाद की गुणवत्ता बेहतर बनाकर अच्छी आय प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित भी किया। इस दौरान संस्था की ओर से अतिथियों को स्मृति चिह्न भी प्रदान किया गया।
इस मौके पर संस्था की सचिव रूबी भटनागर, हेमा बिट, दुष्यंत सिंह, शुभम, नीमा लोहनी, सीमा पांडे, जतिन, आदित्य आदि मौजूद थे।