हल्द्वानी। विभिन्न सरकारी विभागों से जुड़े अभियंताओं के संगठन उत्तराखंड इंजीनियर्स फेडरेशन जिला नैनीताल के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी सविन बंसल सहित सभी उपजिलाधिकारियों और जिला खनन अधिकारी को नए साल की शुभकामना देने के साथ ही फैडरेशन के डायरी और कैलेंडर भेंट किए।
फैडरेशन के नैनीताल जिले के अध्यक्ष व लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि व्यक्तिगत रूप से पूर्व में ही सभी अधिकारियों को नववर्ष की शुभकामना दी गई थी। इधर फैडरेशन के डायरी और कैलेंडर तैयार होने के बाद सामूहिक रूप से भेंट कर सभी को नए साल की बधाई और शुभकामनाएं दी गई।
इस अवसर पर उत्तराखंड इंजीनियर्स फेडरेशन जिला नैनीताल अध्यक्ष इं. अशोक कुमार के अलावा सचिव इं. विशाल कुमार, कोषाध्यक्ष इं. अमित बंसल, गौरव चटवाल, ऋचा सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।