kj logo

19 जनवरी को नैनीताल जिले के भाबरी क्षेत्र के स्कूलों की छुट्टी

उत्तराखण्ड ताजा खबर देहरादून नैनीताल न्यूज डायरी लोकल न्यूज़
खबर शेयर करें

घने कोहरे की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने जारी किया आदेश
नैनीताल। मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार घने कोहरे की सम्भावना को देखते हुये मैदानी क्षेत्र हल्द्वानी, लालकुआ, कालाढूगी एवं रामनगर के स्कूलों में 19 जनवरी को अवकाश रहेगा।

अपर जिला मजिस्टेªट पी.आर. चैहान ने बताया कि भारत मौसम विभाग, देहरादून द्वारा मौसम पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के मैदानी भागों में 19 जनवरी (शुक्रवार) को शीतलहर एवं घने कोहरे की सम्भावना व्यक्त की गई है। साथ ही वर्तमान में जनपद के मैदानी क्षेत्रों (हल्द्वानी, लालकुऑ, कालाढूंगी व रामनगर) में शीत दिवस एवं कोहरे की स्थिति बनी हुई है जिसके फलस्वरूप अत्यधिक ठंड शीतलहर एवं घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से जनपद के मैदानी अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं के जान-माल के खतरे की सम्भावना है।
अपर जिला मजिस्ट्रेट चैहान ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर 19 जनवरी (शुक्रवार) को जनपद के मैदानी क्षेत्रों हल्द्वानी, लालकुऑ, कालाढूंगी व रामनगर के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया जाता है।

Hosting sale

 

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *