हल्द्वानी/पतलोट। राजकीय महाविद्यालय पतलोट नैनीताल के हिंदी विभाग के तत्वावधान में विश्व हिंदी दिवस पर आयोजित ऑनलाइन हिंदी भाषा-साहित्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कोमल परंगाई और ममता परगाई ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि मंजू भटट व हेमलता पोखरिया दूसरे स्थान और ममता भंडारी व पूजा पनेरू तीसरे स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता की आयोजक हिंदी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विमला सिंह ने बताया कि इस आनलाइन प्रतियोगिता में महाविद्यालय की राधा पनेरु, मंजू भट्ट, ममता भंडारी, ममता पलड़िया, हेमलता पोखरिया, कोमल परगाईं, उमेश चंद्र आर्य, रेणुका मटियाली, पंकज सिंह, कविता रूवाली, दीपांशी, लीला पोखरिया, ममता परगाईं, पूजा पनेरु सहित पच्चीस विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में हिंदी भाषा और साहित्य से सम्बंधित तीस वैकल्पिक प्रश्न पूछे गए।
इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कोमल परगाईं व ममता परगाईं, द्वितीय स्थान पर मंजू भट्ट व हेमलता पोखरिया तृतीय स्थान पर ममता भंडारी व पूजा पनेरु रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. गिरिजा शंकर यादव ने विश्व हिंदी दिवस पर बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा। प्रो. सर्वजीत सिंह, डॉ.आभा त्रिपाठी, डॉ महेश कुमार, डॉ. संजीव आर्य, डॉ. स्वाति टम्टा, मनोज पन्त, हेम जोशी, हेम कांडपाल ने भी सभी विद्यार्थियों, प्रतिभागियों व विजेताओं को विश्व हिंदी दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दीं।