बोले मेलाधिकारी, संतों को नहीं होने दी जाएगी कोई भी परेशानी
हरिद्वार। मेलाधिकारी दीपक रावत से आज मायापुर कैंप कार्यालय में अखिल भारतीय दंडी सन्यासी परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक शंकराचार्य स्वामी महेशाश्रम महाराज, राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रहमानंद महाराज, राष्ट्रीय महामंत्री शंकराश्रम महाराज आदि ने मुलाकात की। संतों ने मेलाधिकारी से महाकुम्भ के आयोजन को लेकर चर्चा करते हुये दंडी सन्यासियों के लिये भी समुचित प्रबन्ध करने की मांग रखी। जिस पर मेलाधिकारी ने कहा कि महाकुम्भ मेले में आने वाले सभी साधु-सन्यासियों और श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। संतों को किसी प्रकार की परेशानी नही होगी। रावत ने साधु-सन्यासियों का स्वागत भी किया।
भेंट के दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी ब्रहमस्वरूप ब्रहमचारी महाराज आदि भी मौजूद थे।