जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने जारी किये आदेश
बागेश्वर। तहसील कपकोट के कालापैर कापड़ी में 9 अगस्त की रात्रि अत्यधिक वर्षा के कारण 110 मीटर स्पान झूला पुल के बाये अबटमेन्ट की ओर नदी के डायवर्जन होने से बांये अबटमेन्ट अपस्ट्रीम की ओर बने विंड ब्लाक कटाव होने के कारण विंड ब्लाक झुक गया है। पुल के विंड ब्लाक में लगे रस्सों के खिंचाव के कारण पुल पलटने की सम्भावना है, को देखते हुए जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने सुरक्षा के मद्देनजर स्पान झूला पुल को आवागमन हेतु बन्द रखने के निर्देश दिए है।
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक कपकोट सहित अधिशासी अभियन्ता लोनोवि को आपसी समन्वय स्थापित कर सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।