जलसंस्थान के खिलाफ खाली डिब्बे और बाल्टी के साथ की जोरदार नारेबाजी
हल्द्वानी। राजेन्द्र नगर वार्ड 12 राजपुरा पड़ाव में पेयजल संकट से लोग परेशान हैं। बार-बार टयूबवैल खराब होने से लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। इससे आक्रोशित लोगों ने युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू के नेतृत्व में खाली बाल्टी डिब्बों के साथ जलसंस्थान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
इस मौके पर हेमन्त साहू ने कहा कि एक महीने में दो बार टयूबवैल खराब होने से लोगों में विभाग के खिलाफ रोष है वहीं उन्हें पेयजल संकट का सामना भी करना पड़ रहा है। बच्चों और बूढ़ों को भी दूर से पानी लाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। लेकिन विभाग की ओर से टैंकरों के माध्यम से भी पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। उन्होंने व्यवस्था में सुधार न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
प्रदर्शन करने वालों में प्रीती आर्या, विशाल मंडल, शिवानी वाल्मिकी, चंचला मिस्त्री, ज्योति वाल्मीकि, जसोदा जाटव, रेशमा देवी, चंद्रपाल गुप्ता, बबीता,.नेहा, ज्योति, रामकुंवर, मदन लाल, सुशील राय आदि मौजूद थे।