ब्लाक प्रमुख हरीश बिष्ट ने उदघाटन कर किया प्रोत्साहित
भीमताल। जिला उद्योग केंद्र हल्द्वानी के तत्वावधान में सहारा सर्वोत्थान समिति की ओर से ऐपण आर्ट पर आधारित दो माह का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। ब्लॉक कार्यालय भीमताल में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन ब्लॉक प्रमुख हरीश सिंह बिष्ट ने किया।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख बिष्ट ने कहा कि सरकार की ओर से विभिन्न स्वरोजगारपरक प्रशिक्षण आयोजित कराए जा रहे हैं। प्रशिक्षणार्थी इन कार्यक्रमों का मनोयोग से प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भरता की ओर से कदम बढ़ाएं। जिला उद्योग केन्द्र के पूर्व महाप्रबन्धक योगेश चन्द्र पांडेय ने तमाम स्वरोजगारपरक योजनाओं की जानकारी लेकर लाभ उठाने का आहृवान किया।
कार्यक्रम का संचालन रुबीना खान ने किया।
इस मौके पर सभासद सुनीता पांडे, संस्था अध्यक्ष प्रमोद कुमार जोशी, हेमा खनायत, दुष्यंत, सिमरन आर्या, पूजा आर्या, सपना, रिया आर्या आदि उपस्थित रही।