उपचुनाव में भाजपा, कांग्रेस समेत पाक्रच प्रत्याशियों का भाग्य कैद
बागेश्वर। उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट में उपचुनाव का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो चुका है। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि उपचुनाव में कुल 55.44 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदन में कहीं कोई व्यवधान जैसी स्थिति देखने को नहीं मिली। अब शुक्रवार आठ सितंबर को मतगणना की जाएगी। इसी दिन भाजपा-कांग्रेस समेत पांच प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला होगा।
बता दें कि कैबिनेट मंत्री चन्दन राम दास के निधन के बाद से बागेश्वर विधानसभा सीट खाली थी। इस सीट पर भाजपा की पार्वती दास, कांग्रेस के बसंत कुमार, सपा के भगवती प्रसाद उक्रांद के अर्जुन कुमार देव और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के भगवत कोहली ने भाग्य आजमाया है। फिलहाल पाँचों प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद है।
मंगलवार को उपचुनाव में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ था। दोपहर तीन बजे तक 45.50ः मतदान हुआ। मतदान के लिए युवाओं के साथ ही बुजुर्गों में भी उत्साह दिखा। बड़ी संख्या में मतदाता मतदान के लिए पहुंचे। दूरस्थ गावों से महिलाएं पैदल चलकर वोट डालने पहुंची।
वहीं, दोपहर एक बजे तक 41.8ः मतदान हुआ था। बताया गया कि चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने 24,23,183 रुपये, कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार ने 19,64,100 रुपये, उपपा प्रत्याशी भगवत कोहली ने 1,24,430 रुपये, सपा प्रत्याशी भगवती प्रसाद त्रिकोटी ने 1,71,96 रुपये व्यय किए हैं जबकि उक्रांद प्रत्याशी अर्जुन देव ने 3,33,096 रुपये व्यय किए हैं।