बैठक लेतीं सचिव सौजन्या

इस जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र बनेंगे प्ले स्कूल, डीएम ने सचिव को दी जानकारी

उत्तराखण्ड ऊधमसिंह नगर ताजा खबर

new ad design 3 इस जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र बनेंगे प्ले स्कूल, डीएम ने सचिव को दी जानकारी

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास सचिव सौजन्या ने ली बैठक
रूद्रपुर। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास सचिव सौजन्या ने कहा कि जिले के दो आंगनबाड़ी केंद्रों को माॅडल केंद्र बनाने के लिए चुना जाए। साथ ही इन माॅडल केंद्रों में कीचन गार्डन बनाया जाए, जिससे कि यहां आने वाले बच्चों को ताजी और हरी सब्जी खाने को मिले और कुपोषण का खात्मा किया जा सके। वहीं जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल ने बाल विकास सचिव सौजन्या को बताया कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल के रूप मे विकसित किया जायेगा। बताया कि इस दिशा में कार्य किया जा रहा है।

उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं देने पर होगी सीडीपीओ के खिलाफ कार्रवाई
रुद्रपुर। सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास सौजन्या ने गुरुवार को विकास भवन सभागार मे महिला सशक्तिरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा पूर्व मंे जो बजट दिया था उसका उपयोगिता प्रमाण पत्र समय पर उपलब्ध कराये ताकि अगली धनराशि अवमुक्त की जा सके। उन्हांेने कहा जिन सीडीपीओ द्वारा समय से उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं दिया जायेगा, उनको प्रतिकूल प्रविष्टि दी जायेगी। उन्होंने कहा विभाग द्वारा जो भी कार्य किये जाते हैं उनमे पूर्ण पारदर्शिता होनी चाहिए। उन्होंने कहा हर कोई कार्य शासन द्वारा दी गई गाइड लाइन के अनुसार किया जाए।
उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम के माध्यम से बच्चों को आईएफए, मल्टीविटामिन, कैल्सियम, एल्बेन्डाजोल आदि निःशुल्क दिये जाए ताकि बच्चो का शरीरिक व मानसिक विकास हो सके। उन्होने सीपीडीओ को पोषण अभियान के तहत प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, महिला सशक्ति केन्द्र, निर्भया प्रकोष्ठ एव वन स्टाप सेंटर की भी जानकारी अपने-अपने क्षेत्र मे देने के निर्देश दिये। उन्होने कहा क्षेत्र भ्रमण के दौरान सभी सीडीपीओ, सुपरवाईजर निर्भया प्रकोष्ठ के सभी अधिकारी एनीमिया, डायरियां, स्वच्छता के बारे मे भी बच्चों को जागरूक करें।

बैठक के दौरान सचिव सौजन्या और अन्य अधिकारी
बैठक के दौरान सचिव सौजन्या और अन्य अधिकारी

प्रत्येक ब्लाॅक में उपलब्ध कराया जाएगा हीमोमीटर
रुद्रपुर। सचिव सौजन्या ने कहा कि आंगनबाडी केन्द्रों का समय-समय पर निरीक्षण व किये गये कार्यो की फोटोग्राफ्स भी व्हाट्स एप के माध्यम से उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रांे में पढ़ने वाले बच्चांे का हीमोग्लोबिन चेक करने के लिए प्रत्येक ब्लाॅक में हीमोमीटर उपलब्ध कराया जायेगा और प्रत्येक माह बच्चांे का स्वास्थ परीक्षण कराया जाए। साथ ही बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कार्ड भी बनाने के निर्देश दिये।

एक ही स्थान से मिलेगी महिलाओं से जुड़ी योजनाओं की जानकारी
रुद्रपुर। जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल ने कहा कि महिलाओं के लिए संचालित योजनाओं को एकीकृत कर सिंगल विंडो सिस्टम की तर्ज पर कार्य करने के लिए कलक्ट्रेट मंे एक कक्ष स्थापित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया जनपद के सभी आंगनबाडी केन्द्रों को प्ले स्कूल के रूप में विकसित किया जायेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, पीडी हिमांशु जोशी, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, डा. श्वेता दीक्षित, वन स्टाप सेंटर प्रभारी कविता बडोला, जानकी कश्यप, संगीता, रमा रावत, गौरव पंत सहित सभी सीडीपीओ व सुपरवाईजर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *