जानिए पंचायत चुनाव में किस पद के लिए मत पत्र का कैसा होगा रंग
हल्द्वानी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरांें से चल रही हैं। प्रशासनिक स्तर पर कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वहीं प्रत्याशी भी लोगों को लुभाने में लगे हुए हैं। इधर प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकों को अलग-अलग पदों के मत पत्रोें के बारे में भी जानकारी दे दी गई है। सदस्य ग्राम पंचायत पद पर मतदान के लिए मतपत्र सफेद रंग का होगा। ग्राम प्रधान पद के लिए मत पत्र हरे रंग का और सदस्य क्षेत्र पंचायत पद के लिए नीले रंग का मत पत्र होगा। जबकि सदस्य जिला पंचायत पद के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र प्रयोग होगा। वहीं मतदान के बाद सदस्य ग्राम पंचायत व ग्राम प्रधान पद के बैलेट पेपर मतपत्र पेटिका-1 में तथा सदस्य क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के मतपत्र पेटिका-2 में डाले जायेंगे।
मतदान का जो समय निर्धारित है। उसी समय सीमा मे मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होनी है सायं पांच बजे के बाद कोई भी मतदाता लाइन में नहीं लगेगा और पंच बजे अन्तिम मतदाता को पर्ची दे दी जाएगी। यदि निर्धारित समय के बाद लाइन में काफी मतदाता हैं जो कि पहले से लाइन में लगेे हंै ऐसे सभी मतदाताओं का मताधिकार प्रयोग करने का अवसर दिया जायेगा। लिहाजापांच बजे तक लाइन मंे लगे मतदाताआंे की गिनती कर उन्हें लाइन में खड़े अन्तिम मतदाता से टोकन दिए जाएंगे।