दूरस्थ्य क्षेत्रों तक पहुंचेगा मुक्त विवि: प्रो. राव
हल्द्वानी। अगर आप ओपन यूनिवर्सिटी से स्वरोजगार सम्बंधी कोई भी कोर्स करना चाह रहे हैं तो 15 मार्च तक प्रवेश लेे लें। इन दिनों विवि में प्रवेश प्रकिया चल रही है और काफी लोग ऑनलाइन फार्म भरकर ही प्रवेश ले रहे हैं। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में शीतकालीन सत्र के लिए सभी विषयों में प्रवेश प्रक्रिया 15 मार्च तक चलेगी। इस बार बड़ी संख्या में विद्यार्थी ऑनलाइन प्रवेश फार्म भर रहे हंै। प्रवेश प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाया गया है।
विश्वविद्यालय में बीए, एमए, बीएससी, एमएससी, बीकॉम, एम कॉम के अलावा विभिन्न व्यवसायिक पाठ्यक्रमों जैसे पत्रकारिता एवं जनसंचार, एमएसडब्लू, पर्यटन, साइबर लॉ, कम्प्यूटर एप्लीकेशन्स, जियोइन्फोमेटिक्स, कृषि, योग, होटल प्रबंधन व एलएलएम सहित विभिन्न विषयों में डिग्री व डिप्लोमा के लिए प्रवेश प्रक्रिया 25 जनवरी से 15 मार्च तक बिना विलम्ब शुल्क के साथ जारी रहेगी। यह सभी प्रवेश विद्यार्थी प्रवेश विवरणिका के अलावा विश्वविद्यालय की वेबसाइट से फॉर्म प्रिंट कर अथवा ऑनलाइन फार्म भरकर ले सकते है। इस संबंध में कुलपति प्रो. नागेश्वर राव ने बताया कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिए इस बार प्रवेश प्रक्रिया को काफी सरल बनाया गया है। विवरणिका उपलब्ध न होने पर विद्यार्थी वेबसाइट से फॉर्म प्रिंट करके या ऑनलाइन के माध्यम से भी बड़ी संख्या में प्रवेश ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि दिसम्बर 2017 में सम्पन्न हुई सभी परीक्षाओं के परिणाम एक माह में घोषित कर दिये गये हैं। विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश व परीक्षा को पूर्ण रूप से नियमित कर दिया गया है। इसके अलावा दूरस्थ्य शिक्षा को राज्य के अंतिम छोर तक पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा हैए ताकि कोई शिक्षा से वंचित न रह सके। प्रो. राव का कहना है कि विश्वविद्यालय द्वारा इस कार्य पर विशेष जोर दिया जा रहा है।