हल्द्वानी। ऐपण कलाकारों को बाजार की मांग के अनुरूप ऐपण डिजाइन बनाने का सुझाव दिया गया है। ताकि ऐपण कला का प्रचार-प्रसार होने के साथ ही इस कला से जुड़े लोगों की आय में भी इजाफा हो सके।
गुरुवार को जिला उद्योग केंद्र की ओर से एक जिला एक उत्पाद पहल के तहत दो दिवसीय कार्यशाला उद्योग केन्द्र सभागार में आयोजित हुई। राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान (एनआईडी) अहमदाबाद और इंवेस्ट इंडिया के सहयोग से हुई कार्यशाला में ऐपण कलाकारों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ऐपण की डिजाइनिंग, मार्केटिंग और पैकेजिंग के संबंध में विशेषज्ञों ने प्रशिक्षण दिया।
एनआईडी की प्रशिक्षक ट्यूलिप सिन्हा ने बताया कि बाजार की मांग के अनुरूप नए तरीके से डिजाइन तैयार किए जाएं ताकि ऐपण उत्पादों की बिक्री बढ़े। ऐपण के जरिए बच्चों के लिए कॉमिक्स, चिड़िया, वृक्ष आदि तैयार किए जाएं। इन्हें बिक्री के लिए स्कूलों तक पहुंचाया जाए।
जीएम डीआईसी पल्लवी गुप्ता ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य ऐपण कलाकारों की समस्या को दूर करना है। यहां दीपांगना, डॉ. सुरेश मठपाल, डॉ. दिव्या, डॉ. रित्विक दूबे, डॉ. सिद्धार्थ शर्मा आदि मौजूद रहे।