बैठक लेते सीडीओ आशीष भटगई

जहां रोजगार के अवसर बेशुमार, उस क्षेत्र में युवाओं को करें तैयार: सीडीओ

उत्तराखण्ड ऊधमसिंह नगर ताजा खबर

जिला कौशल विकास समिति की बैठक में अधिकारियों को मिले निर्देश
कुमाऊं जनसन्देश, रुद्रपुर।
उधमसिंहनगर के मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगई ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिस क्षेत्र में रोजगार के अवसर अधिक हैं, उस क्षेत्र के लिए युवाओं को प्रशिक्षण देकर तैयार करें, जिससे कि बेरोजगारी को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि पर्यटन भी रोजगार के अधिक अवसर मुहैया कराने का जरिया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उद्योगों की जरूरत के अनुसार भी युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ने की दिशा में काम करें। साथ ही उन्होेने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की स्वरोजगारपरक योजनाओं का अधिकाधिक बेरोजगार युवाओं को दिलाने के लिए अधिकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी करते रहें।
मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगई की अध्यक्षता में शुक्रवार को विकास भवन सभागार में जिला कौशल विकास समिति (डीएससी) की बैठक आयोजित हुई। इसमें सीडीओ भटगई नेे सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के क्षेत्र में जोड़ने के लिये वर्तमान व भविष्य की परिस्थिति के अनुसार प्लान करते हुये प्रशिक्षण दिया जाये व युवाओं को जागरूक किया जाये। उन्होंने कहा कि भारत व राज्य सरकार की रोजगार परक योजना के अनुरूप कार्य करने की आवश्यकता है।
उन्हांेने कहा कि आने वाले समय में जिन क्षेत्र में अधिक रोजगार की सम्भावना है उन क्षेत्र में युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिये कार्य किया जाये। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि औद्योगिक संस्थानों के मांग के अनुरूप युवाओं को प्रशिक्षित किया जाये ताकि युवा प्रशिक्षित होकर रोजगार से जुड़ सकें। उन्होने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में भी रोजगार की अनेक सम्भावना है जिसके लिये लोगों को जागरूक करने लिये अधिक से अधिक प्रसार-प्रचार करने की आवश्यकता है।
उन्होंने समिति के सदस्यों को निर्देश दिये कि जिस किसी भी क्षेत्र में रोजगार की सम्भावना है उसके लिये सुझाव उपलब्ध कराये ताकि रोजगार के क्षेत्र में और कार्य किया जा सकें। उन्हांेने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि कौशल विकास से सम्बन्धित आवश्यक गतिविधियों के साथ-साथ कौशल मेला, कौशल जागरूकता, काउंसिलिंग, प्रसार-प्रचार आदि व्यापक स्तर पर किया जाये।
इस अवसर पर जिला सेवायोजन अधिकारी आरके पंत, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, लीड बैंक अधिकारी केडी नौटियाल, महाप्रबन्धक उद्योग चंचल बोहरा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *