योजना के साक्षात्कार में 51 और आवेदक सफल
कुमाऊं जनसन्देश, हल्द्वानी।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (एमएसवाई) का लाभ लेने में युवा खासी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। योजना के तहत हुए साक्षात्कार में 51 बेरोजगार युवाओं के आवेदन चयन समिति ने सफल घोषित किए। सफल आवेदकों के आवेदन लोन स्वीकृति के लिए बैंकों को भेजे जा रहे हैं।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक विपिन कुमार ने बताया कि शुक्रवार को जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (एमएसवाई) के तहत उपजिलाधिकारी हल्द्वानी मनीष सिंह की अध्यक्षता में साक्षात्कार आयोजित कराया गया। अधिकांश बेरोजगार युवा मुख्य रूप से डेयरी उद्योग, पशुपालन, बेकरी, बुटीक, फर्नीचर, रेडीमेड गारमेन्ट, रेस्टोरेन्ट खोलने में रूचि दिखा रहे हैं।
महाप्रबन्धक विपिन कुमार ने बताया कि साक्षात्कार में 68 आवेदकों को बुलाया गया था। इसके सापेक्ष 51 आवेदकों ने साक्षात्कार दिया। बताया कि चयन समिति ने सभी 51 उपस्थित आवेदकों को सफल घोषित किया। बताया कि सफल आवेदकों के आवेदन पत्र लोन स्वीकृति के लिए बैंकों को भेजे जा रहे हैं।
इस मौके पर राजकीय आईटीआई हल्द्वानी के प्रधानाचार्य जसवन्त सिंह जलाल, एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबन्धक ज्ञान सिंह राणा, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के प्रबन्धक टीसी ढौंडियाल, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अधिकारी केसी सती, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक से एमएस डसीला आदि मौजूद थे।