कार्यक्रम को सम्बोधित करते अधिकारी

मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी: बोहरा

ऊधमसिंह नगर ताजा खबर स्थानीय
खबर शेयर करें

डिग्री कालेज में मतदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
रुद्रपुर। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबध्ंाक चंचल सिंह बोहरा ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी मतदाताओं का मतदान करना जरूरी है। कहा कि मतदाता बनने के लिए स्थानीय बीएलओ से संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने आसपास के लोगों को भी मतदाता बनने व मतदान के लिए जागरूक करने को कहा। जीएम बोहरा ने यह बात सरदार भगत सिंह महाविद्यालय में बतौर मुख्य अतिथि छात्रों को सम्बोधित करते हुए कही। शनिवार को महाविद्यालय परिसर में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मतदाताओं को ईवीएम व वीवीपैट के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही जो मतदाता हैं जिनसे मतदान करने और दूसरों को भी मतदान का महत्व बताने को कहा गया। साथ ही 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके लोगों से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने को कहा गया। उन्होंने छात्रों से आसपास के लोगों को भी जागरूक करने को कहा। इस अवसर पर जिला निर्वाचन कार्यायल के राजकुमार सिंह, विवेकानंद लोहनी, पुष्कर सिंह व प्रकाश कार्की ने विस्तार से ईवीएम व वीवीपैट के कार्यो के बारे में बताया। इस मौके पर डा. नरेश, डा. पीएन तिवारी, डा. पूनम साह, डा. शलभ गुप्ता सहित तमाम छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

26032025 मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी: बोहरा Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *