डिग्री कालेज और यूनिटी लाॅ कालेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
रुद्रपुर। स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को अनिवार्य मतदान के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान उन्हें आसपास के लोगों को भी जागरूक करने को कहा गया। भारत निवार्चन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन कार्यालय के स्वीप कार्यक्रम के तहत सरदार भगत सिंह महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें एनसीसी व बीएड के छात्रों ने प्रतिभाग कर युवा मतदाता के रूप में विचार व्यक्त किये। कालेज के कैंपस एंबेसेडर डा. नरेश कुमार ने छात्रों से अनुरोध किया कि वे कम से कम दस युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित कराने को कहा। सेशन के सह नोडल अधिकारी स्वीप व जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सीएस बोहरा ने सभी छात्र-छात्राओं को अनिवार्य मतदान के लिए प्रेरित किया। कहा कि देश के विकास व देश को सही दिशा देने के लिए सही नेतृत्व की आवश्यकता होती है। सही नेतृत्व तभी मिल सकता है जब सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर मजबूत लोकतंत्र बनाएं। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को हरहाल में मतदान करना चाहिए। इसके अलावा अन्य लोगों ने भी शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर कैंपस नोडल अधिकारी डा. पीएन तिवारी, डा. पूनम शाह, शलभ गुप्ता, डा. मुन्नी जोशी, डा. विकास पलड़िया, डा. उजमा शहरोज, डा. पीसी सुयाल, बीएलओ रंजीता अरोरा, केबी सिंह आदि मौजूद थे।
इससे पहले स्वीप कार्यक्रम के तहत ही यूनिटी लाॅ कालेज में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें स्वीप के नोडल अधिकारी व सीडीओ मयूर दीक्षित ने कहा कि सभी योग्य नागरिकों को अवश्य मतदान करना चाहिए। कहा कि देश के विकास के लिए सभी मतदाताओं का वोट कीमती है। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सीएस बोहरा ने अनिवार्य मतदान को लेकर विस्तार से विचार रखें और मतदान के लिए प्रेरित किया। कहा कि लोकतांत्रिक देश में मतदान अहम है। ऐसे में स्वतः ही मतदाता की भूमिका देश के लिए महत्वपूर्ण हो जाती है। कहा कि सभी लोग अपने स्तर से लोगों को जागरूक करें और मजबूत लोकतांत्रिक व्यवस्था बनाने में भागीदारी बनें। इस मौके पर कालेज प्राचार्य डा. केएस राठौर, डा. यूसी जोशी, डा. एमएस भंडारी, डा. लता जोशी, सागर सिंह पाटनी, डा. वीके रंजन, उमेश चंदोला, भारत भूषण चुघ, कमलेंद्र सेमवाल संजय कुमार, नकुल डालाकोटी आदि मौजूद थे।