नौ और दस अक्टूबर को कुविवि वाणिज्य विभाग की ओर से होगी संगोष्ठी
नैनीताल। कुलाधिपति राज्यपाल (सेनि) लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह की प्रेरणा पर विवि के वाणिज्य विभाग की ओर से नौ एवं दस अक्तूबर को संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसमें हिमालयी क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं पर मंथन करने के लिए विशेषज्ञ आमंत्रित किए गए हैं। बतौर मुख्य अतिथि रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री सांसद अजय भट्ट भी संगोष्ठी में प्रतिभाग करेंगे।
संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी की अध्यक्षता में रविवार को इसकी सफलता के लिए बैठक हुई। प्रो. अतुल जोशी ने बताया कि भारतीय हिमालयी क्षेत्र में होम स्टे पर्यटन और सतत विकासः संभावनाएं एवं चुनौतियां विषय पर आयोजित संगोष्ठी में कई अहम बिंदुओं पर विचार विमर्श होगा। इसके बाद संबंधित रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। सुझावों के आधार पर सरकार की ओर से पर्यटन के क्षेत्र में नियोजन के साथ विकास की पहल की जाएगी। प्रो. जोशी ने बताया कि कार्यक्रम में प्रसिद्ध पर्यावरणविद् एचएनबी यूनिवर्सिटी गढ़वाल के पूर्व कुलपति प्रो. एससी बागरी मुख्य वक्ता होंगे। इस मौके पर डॉ. आरती पंत, डॉ. विजय कुमार, डॉ. ममता जोशी, डॉ. निधि वर्मा, डॉ. हिमानी जलाल, डॉ. मनोज पांडे, डॉ. जीवन उपाध्याय, अंकिता आर्या, डॉ. तेज प्रकाश, डॉ. पूजा जोशी पालीवाल आदि मौजूद रहे।