हल्द्वानी। अब जल्द ही शहर में आटो, थ्री व्हीलर चालक वर्दी पहने और गले में आई कार्ड लटकाए नजर आएंगे। छात्राओं को भयमुक्त वातावरण दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने एसओपी जारी कर दी है। अब ऑटो, थ्री व्हीलर पर वाहन मालिक का नाम लिखना होगा। चालकों को खाकी वर्दी पहननी होगी। उनके लिए गले में पहचान पत्र लटकाना भी अनिवार्य कर दिया गया है।
नैनीताल के सूपी गांव सहित प्रदेश के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार
बीते दिनों अपर निदेशक प्रशिक्षण ऋचा सिंह की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने छात्राओं से वार्ता कर सुझाव लिए थे। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बृहस्पतिवार को एसओपी जारी कर दी है। साथ ही ऑटो और थ्री व्हीलर चालकों के सत्यापन और फिटनेस की जांच के लिए नगर मजिस्ट्रेट व संबंधित एसडीएम की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति गठित की गई। इसमें सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) को सदस्य सचिव बनाया गया है जबकि संबंधित क्षेत्र के सीओ और आरटीओ प्रवर्तन की ओर से नामित संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) अथवा तकनीकी कार्मिक को सदस्य बनाया है। वाहन, वाहन स्वामी और चालकों का सत्यापन गौला रौखड़ स्थित परिवहन विभाग की भूमि या समिति द्वारा निर्धारित स्थान पर किया जाएगा।
प्रदेश के डाक्टरों का चार अक्टूबर से कार्यबहिष्कार का ऐलान, चरमरा सकती हैं स्वासथ्य सुविधाएं
सत्यापन के दौरान ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन के प्रपत्र, फोटो, फोटो आईडी आदि प्रस्तुत करने होंगे। साथ ही स्वामी व चालक को मय वाहन के अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा। समिति को हर हफ्ते दो स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाकर यह देखना होगा कि एसओपी का कितना पालन किया जा रहा है। समिति को हर हफ्ते निरीक्षण आख्या जिलाधिकारी कार्यालय को भेजनी होगी। यही नहीं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) इस पूरी प्रक्रिया की स्वयं मॉनिटरिंग करेंगे।