हल्द्वानी। बीते दिनों बारिश से क्षतिग्रस्त गौला पुल की एप्रोच रोड की मरम्मत का काम पूरा हो गया है। इसके बाद प्रशासन ने गौलापुल से यातायात सुचारू करा दिया है। इससे गौलापार, चोरगलिया समेत सितारगंज के लोगों को लम्बी दूरी तय करने के झंझट से मुक्ति मिलेगी।
चोरगलिया रोड पर रेलवे क्रॉससिंग के पास बने गौला पुल को आखिरकार वाहनों के लिए खोला दिया गया है। शनिवार देर शाम गौला पुल के क्षतिग्रस्त हुए अप्रोच रोड को जोडऩे का काम पूरा कर लिया गया था। रविवार शाम से पुल से आवाजाही फिर से शुरू कर दी गई है।

बता दें कि बीते दिनों भारी बारिश से चोरगलिया रोड रेलवे क्रासिंग के पास बने गौला पुल के एप्रोच रोड का एक बड़ा हिस्सा पानी में समा गया था। जिसके बाद पुल से यातायात पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया था। पुल के बंद होने से गौलापार, चोरगलिया, सितारगंज के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। एनएचएआई युद्ध स्तर पर गौला पुल की मरम्मत के कार्य में जुटी हुई थी। रविवार को एसडीएम परितोष वर्मा ने गौला पुल से आवाजाही फिर से शुरू करायी। पुल खुलने से आवाजाही करने वाले लोगों की राह आसान हो गयी है। अब ग्रामीणों को अतिरिक्त दूरी नहीं तय करनी पड़ेगी। इस दौरान तहसीलदार सचिन कुमार सहित एनएचएआई के अधिकारी मौजूद रहे।
