पूर्व प्रधान मदन नौलिया ने की मुआवजे की मांग
भीमताल। विकासखंड ओखलकांडा के ग्राम पंचायत कुकना में इन दिनों बाघ का आतंक बना हुआ है। बाघ कई ग्रामीणों के पशुओं को निवाला बना चुका है। लेकिन विभाग ग्रामीणों की सुध नहीरं ले रहा है।
कुकना के पूर्व प्रधान मदन नौलिया ने बताया कि शुक्रवार सुबह ग्राम सभा कूकना निवासी गोपाल सिंह पुत्र आलम सिंह की दुधारू गाय को भी बाघ ने मार दिया जिसकी खबर पीड़ित परिवार ने रेंजर भांगराड़ा को दी। उनका आरोप है कि रेंजर की ओर से फोन भी नहीं उठाया गया। अभी तक विभागीय अधिकारियों ने इस मामले में किसी भी प्रकार की सुध नहीं ली गई है। जबकि यह परिवार अत्यंत गरीब अंत्योदय परिवार से आता है। उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।