कोरोना से बचाव को एहतियात बरतने का भी दिया सुझाव
धारी/भीमताल। असम के उद्योगपति देव वर्मा और सरना निवासी समाजसेवी चन्द्रमोहन पनेरू की ओर से क्षेत्र के तमाम किसानों को खेतों में दवा छिड़काव के लिए कीटनाशक दवा छिड़काव मशीन निशुल्क प्रदान की गई।
मंगलवार को क्षेत्र में कीटनाशक दवा छिड़काव मशीन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सरना, गुनियालेख, कनरखा, देवनगर, च्यूरीगाड़, पलड़ा, बबियाड़, हरिनगर, पुटगांव, कुलौरी आदि क्षेत्रों के सौ से अधिक ग्रामीणों और किसानों को खेतों में कीटनाशक दवा छिड़कने के लिए स्प्रे मशीन निशुल्क प्रदान की गई। इस दौरान ग्रामीणों से कोराना वायरस से बचाव को सावधानी बरतने की भी अपील की गई। इस मौके पर देव वर्मा, बच्ची सिंह, शेखर बेलवाल, भुवन चंद्र पनेरू, महेश तिवारी, उमेश, जितेंद्र पौड़ियाल, भावेश, गौरव सहित तमाम लोग मौजूद थे।

