bhagat singh koshyari युवाओं के कंधे पर प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की जिम्मेदारीः कोश्यारी

युवाओं के कंधे पर प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की जिम्मेदारीः कोश्यारी

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

युवा दिवस पर प्रदेश के विभिन्न युवा मंगल दलों को सम्मानित किया
हल्द्वानी। गौलापार खेल परिसर में युवा दिवस कार्यक्रम में युवा उत्साह का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। इस मौके पर प्रदेश के विभिन्न युवा मंगल दलों को सम्मानित किया गया। साथ ही राष्ट्रीय खेलों में रजिस्ट्रेशन करने वाले वाले वॉलिंटियर्स को प्रमाण पत्र भी दिए गए। रविवार को कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व राज्यपाल/पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, सांसद अजय भट्ट और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने किया।

पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि युवाओं के कंधे पर प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की जिम्मेदारी है। उन्होंने युवाओं से नशे जैसी बुरी चीजों से दूर रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय खेलों में इस्तेमाल की जाने वाली रीसाइकिल्ड वॉटर बॉटल्स का विमोचन भी किया गया। खेल मंत्री रेखा आर्य ने राष्ट्रीय खेलों में पंजीकरण करने वाले वॉलिंटियर्स से कहा कि इस आयोजन में आपके कंधों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। यह युवा दिवस उस मौके पर मनाया जा रहा है जब प्रदेश अपने 25वें साल में प्रवेश करके पूर्ण युवा हो गया है। खेल मंत्री ने कहा कि रजत जयंती की बेला पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में 38वे राष्ट्रीय खेलों का बेहतरीन आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की टीमों का प्रदर्शन प्रदेश को खेल भूमि के रूप में स्थापित करेगा। स्वामी विवेकानंद के प्रसिद्ध उद्घोष ष्उठो जागोष् का आह्वान करते हुए प्रदेश के युवाओं को उनके जीवन दर्शन से प्रेरणा लेने की सीख दी। सांसद अजय भट्ट ने कहा कि हमेशा युवाओं ने ही समाज में बदलाव किया है।

Hosting sale

कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने शबासी मेरो मोतिया लोकगीत का मंच पर सजीव चित्रण करके कुमाऊनी संस्कृति को प्रदर्शित किया। कलाकारों के नृत्य और बैल का रूप धरे कलाकार के नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। इसके अलावा स्कूली छात्राओं द्वारा किए गए आर्टिस्टिक योगा के प्रदर्शन को भी खूब सराहना मिली। इस अवसर पर युवक मंगल दल कनेाल विकासखंड घाट जिला चमोली प्रथम को एक लाख की धनराशि दी गई। इसी प्रकार युवक मंगल दल सेठपुर विकास लक्सर, हरिद्वार को 50 हजार व युवक मंगल दल पत्तापानी विकासखण्ड कोटाबाग को 25 हजार की धनराशि के चौक वितरित किया गई। वही महिला मंगल दल नया गांव चन्दन सिंह विकासखण्ड कोटाबाग को एक लाख, महिला मंगल दल चमोली को 50 हजार तथा महिला मंगल दल खेलपुर विकासखंड भगवानपुर, हरिद्वार को 25 हजार की धनराशि के चेक वितरित किये गये।

इस अवसर पर विधायक लालकुऑ डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, खेल निदेशक प्रशांत आर्या, संयुक्त निदेशक अजय अग्रवाल, उपनिदेशक शक्ति सिंह, उपनिदेशक खेल राशिका सिद्दीक़ी, महाराणा प्रताप स्पोटर्स कॉलेज प्रधानाचार्य राजेश ममगाईं, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी डीएन काण्डपाल आदि मौजूद रहे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *