IMG 20240803 WA0230 विद्युत पोलों में करंट आने की विभाग कर रहा जांच, एसई मिश्रा ने उपभोक्ताओं से की सावधानी बरतने की अपील

विद्युत पोलों में करंट आने की विभाग कर रहा जांच, एसई मिश्रा ने उपभोक्ताओं से की सावधानी बरतने की अपील

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल न्यूज डायरी लोकल न्यूज़

हल्द्वानी। अधीक्षण अभियंता विद्युत नवीन मिश्रा ने बताया कि वर्षाकाल में ट्रांसफार्मर , विद्युत पोल आदि पर विभाग द्वारा लीकेज करेंट की जांच का परीक्षण कर जहां लीकेज करेंट पाया जाता है उन स्थानों को दुरूस्त किया जा रहा है ताकि जनहानि को रोका जा सके।

 

मिश्रा ने आमजनता से अपील की है कि विद्युत के पोल या स्टेवायर को न छुयें। इसमें बिजली हो सकती है वर्षाकाल में पोल में बिजली आ सकती है तथा आप दुर्घटनाग्रस्त हो सकते है। बिजली लाईन के पोल के पास अपने पशुओ को न बांधें या इनमें अपने पशुओ को शरीर न रगड़ने दें। वर्षाकाल में पोल गीले होते जिसमें बिजली आ सकती है तथा आपके पशु की मृत्यु भी हो सकती है। उन्होंने कहा अपने घरों मे विद्युत लाईन को खुली ना छोडे तथा विद्युत बोर्ड पर प्लग का अवश्य इस्तेमाल करें तथा घरों, कार्यालयो में विद्युत ग्राउंडिंग अवश्य करें ताकि अत्यधिक विद्युत प्रवाह को रोका जा सकता है।

140820240458 1 विद्युत पोलों में करंट आने की विभाग कर रहा जांच, एसई मिश्रा ने उपभोक्ताओं से की सावधानी बरतने की अपील Independence 16 विद्युत पोलों में करंट आने की विभाग कर रहा जांच, एसई मिश्रा ने उपभोक्ताओं से की सावधानी बरतने की अपील Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *