Screenshot 2024 0803 173557 सीएम से मिलने जा रहे कांग्रेस नेता दीपक बल्यूटिया समर्थकों के साथ गिरफ्तार

सीएम से मिलने जा रहे कांग्रेस नेता दीपक बल्यूटिया समर्थकों के साथ गिरफ्तार

उत्तराखण्ड ताजा खबर देहरादून नैनीताल

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री के हल्द्वानी दौरे के दौरान कई समस्याओं के संबंध में मुख्यमंत्री से मिलने के लिए जा रहे कांग्रेस नेता दीपक बलूटिया को पुलिस ने गिरफ्तार पर लिया।

दीपक बलूटिया अपने साथियों के साथ हल्द्वानी की दमुवाढूँगा,आपदा ,जल भराव समेत कई समस्याओं के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री से मिलने के लिए जा रहे थे। इसी बीच पुलिस में उन्हें नैनीताल रोड पर गिरफ्तार कर लिया तथा उनके और उनके साथियों को पुलिस की गाड़ी में बिठाकर किसी चौकी में ले गए हैं

वहीं दीपक ने कहा कि प्रदेश और हल्द्वानी में समस्याएं हैं जिनका अधिकारी समाधान नहीं कर रहे हैं जिसकी वजह से वह उनसे विशेष मांग करने के लिए मुख्यमंत्री जा रहे हैं ।

 

लेकिन पुलिस में उनका रास्ता रोककर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है हल्द्वानी में फिटनेस सेंटर जल भराव दमुवाढूँगा की समस्या समेत कई समस्याएं हैं, उनपर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

इन लोगों की हुई गिरफ्तारी

राजेन्द्र खनवाल पूर्व राज्य मंत्री, कैलाश तिवारी पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रानीखेत, मनोज कार्की पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रानीखेत राजेंद्र बिष्ट, सौरभ भट्, महेशानन्द, जगदीश भारती मनोज दहिया गणेश भन्डारी बीरेन्द्र जग्गी मोहन सनवाल मनोज बल्यूटिया पीयूष बल्यूटिया, हरीश रावत , सैयद वसीम अली, रानू खांन , रोहित राठौर, प्रदीप बिष्ट, मुकेश कुलोरा, देवेन्द्र कुमार, गिरीश आर्या, अमित पंत, भुवन तिवारी पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष हल्द्वानी, हिमांशु पाण्डे।

140820240458 1 सीएम से मिलने जा रहे कांग्रेस नेता दीपक बल्यूटिया समर्थकों के साथ गिरफ्तार Independence 16 सीएम से मिलने जा रहे कांग्रेस नेता दीपक बल्यूटिया समर्थकों के साथ गिरफ्तार Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *