dhan singh rawat

कॉलेजों में ऑफलाइन दाखिले भी ले सकेंगे छात्र: डा. धन सिंह

उत्तराखण्ड एजुकेशन/कोचिंग ताजा खबर देश/विदेश देहरादून नैनीताल

भविष्य में प्रवेश लेने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प रहेंगे मौजूद
नैनीताल। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा है कि समर्थ पोर्टल के माध्यम से डिग्री कालेजों और महाविद्यालयों में छात्र छात्राओं को प्रवेश दिलाने में कुछ दिक्कतें आई थीं जिन्हें दूर करा लिया गया है। भविष्य में विद्यार्थियों के सामने प्रवेश लेने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प मौजूद रहेंगे।

उन्होंने कहा कि कुमाऊं विश्वविद्यालय अच्छा काम कर रहा है। कुमाऊं विश्वविद्यालय का यदि भविष्य में विस्तार होता है तो इसके लिए प्रदेश सरकार बजट की कमी नहीं होने देगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में गजब का उत्साह है। राष्ट्र निर्माण में विश्वविद्यालयों और वहां अध्ययनरत विद्यार्थियों की भूमिका अहम होती है। राज्य को टीबी मुक्त, नशा मुक्त, ड्रग फ्री और साक्षर बनाने में भी विश्वविद्यालय और छात्रों की भूमिका महत्वपूर्ण है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *