प्रस्तावित पार्किंग का नक्शा

मेट्रोपोल नैनीताल में बनेगी स्मार्ट पार्किंग, 700 वाहन हो सकेंगे पार्क

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

जिलाधिकारी वंदना ने लोनिवि अफसरों के साथ बैठक में डीपीआर पर की चर्चा
हल्द्वानी। मेट्रोपोल नैनीताल में प्रस्तावित स्मार्ट पार्किंग और नैनीताल के 07 जंक्शन व 63 आंतरिक सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए तैयार डीपीआर के संबंध में जिलाधिकारी ने कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में लोनिवि नैनीताल के अधिकारियों के साथ बैठक ली। लोनिवि नैनीताल द्वारा मेट्रोपोल में लगभग 20 करोड़ की लागत से स्मार्ट पार्किंग व 26 करोड़ की लागत से 07 जंक्शन और 63 सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए डीपीआर तैयार की गई है। बैठक में जिलाधिकारी ने ईई लोनिवि रत्नेश सक्सेना को प्रथम चरण में तल्लीताल चैराहे व रैमजे रोड के सुधारीकरण और सौंदर्यीकरण कार्य को मानसून अवधि के तत्काल बाद शुरू कराने के निर्देश दिए।

मेट्रोपोल में स्मार्ट पार्किंग हेतु 2.67 हेक्टयर भूमि प्रस्तावित की गई है। लोनिवि नैनीताल द्वारा 20 करोड़ की लागत से डीपीआर तैयार की गई है। इसके अंर्तगत 500 चैपहिया व 200 दोपहिया वाहनों की पार्किंग तैयार की जायगी। स्मार्ट पार्किंग के साथ ही ट्रैफिक कंट्रोल हेतु रिंग रोड का भी प्रावधान रखा गया है एवम संपूर्ण पार्किंग का डिजाइन पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

Hosting sale

दूसरे प्रस्ताव के रूप में 26 करोड़ की लागत से नैनीताल के 07 जंक्शन व 63 आंतरिक मार्गों के सुदृढ़ीकरण के लिए लोनिवि द्वारा डीपीआर तैयार कर दी गई है। 07 जंक्शन में मल्लीताल रिक्शा, एसबीआई तिराहा, मस्जिद तिराहा, तल्लीताल बस स्टैंड, मन्नू महारानी, फाँसी गधेरा-ठंडी सड़क व चीना बाबा चैराहे को जाम से निजात हेतु सुधारीकरण किया जाएगा। जिन 63 आंतरिक सड़कों का सुधारीकरण किया जाना है उनकी कुल लम्बाई 57 किलोमीटर है।
जिलाधिकारी द्वारा बैठक में डीपीआर का अनुमोदन कर धनराशि आवंटन हेतु शासन को एक सप्ताह में भेजे जाने के निर्देश दिए गए।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *