एससी-एसटी के छात्रों को तमाम प्रशिक्षण कार्यक्रमों में फीस से मिलेगी छूट
हल्द्वानी। जिला उद्योग केंद्र परिसर स्थित एमएसएमई के इलेक्ट्रानिकी सेवा एवं प्रशिक्षण केंद्र(एक्सटेंशन) सेंटर में 2024-2025 सत्र के लिए पहली जुलाई से स्वरोजगारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू होने जा रहे हैं। एससी-एसटी के छात्रों को तमाम प्रशिक्षण कार्यक्रमों में फीस से छूट मिलेगी। वहीं प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद नौकरी प्रदान कराने में भी केंद्र सहायता करता है। सेंटर में तकनीकी ज्ञान के लिए आधुनिक मशीनें भी उपलब्ध हैं। विशेषज्ञ प्रशिक्षक छात्रों की हर जिज्ञासा का समाधान करने की पूरी कोशिश करते हैंे।
हल्द्वानी एक्सटेंशन सेंटर के सेंटर इंचार्ज सुनीत भंडारी ने बताया कि एक वर्षीय कोर्स करने वाले छात्रों को सिडकुल में प्लेसमेंट कराया जाता है। अन्य पाठयक्रमों में प्रवेश लेने वाले छात्रों को भी नौकरी दिलाने में हरसंभव सहायता की जाती है। बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रमों में आठवीं पास से लेकर डिग्री और डिप्लोमाधारी युवा शामिल हो सकते हैं। इसके लिए अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है।
सेंटर इंचार्ज भंडारी ने बताया कि हल्द्वानी स्थित केंद्र में सर्टिफिकेट कोर्स इन मशीन आपरेशन, डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन एंड प्रोग्रामिंग एक-एक साल के पाठयक्रम हैं। सर्टिफिकेट कोर्स इन मशीनिंग, सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन छह-छह माह के हैं। टैक्निशियनःरूम एयर कंडीशनर एंड होम एप्लाइंसेज पांच माह का, कम्प्यूटर फंडामेंटल और कम्प्यूटर टाइपिंग हिंदी एवं अंग्रेजी एक-एक माह का कोर्स है। जबकि टैक्नीशियन हैंड हैल्ड प्रोडक्टस चार माह का कोर्स है। पीएलसी प्रोग्रामिंग, आटो कैड, सीएनसी प्रोग्रामिंग तथा मशीनिंग और कम्प्यूटर हार्डवेयर तथा नेटवर्किंग चार-चार सप्ताह के कोर्स हैं। विभिन्न पाठयक्रम एससी व एसटी छात्रों के लिए निशुल्क हैं। बताया कि अधिक जानकारी सेंटर में आकर प्राप्त की जा सकती है।