प्रशिक्षण के दौरान मेयर जोगेन्द्र रौतेला व अन्य

तरक्की के द्वार खोलते हैं स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम: रौतेला

उत्तराखण्ड करियर कारोबार ट्रेनिंग ताजा खबर नैनीताल

तीन साप्ताहिक उद्यमिता विकास प्रशिक्षण शुरू
हल्द्वानी। हल्द्वानी मेयर जोगेन्द्र सिंह रौतेला का कहना है कि वर्तमान में युवा स्वयं का व्यवसाय करने मेे रुचि दिखा रहे हैं, जो कि अच्छी बात है। कहा कि स्वरोजगार प्रशिक्षण तरक्की के द्वार खोलने में महत्वपूर्व भूमिका निभाते हैं। ऐसे में प्रशिक्षणार्थी इन प्रशिक्ष्ज्ञण कार्यक्रमों को गंभीरता से लेते हुए आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम उठाएं।

सोमवार को ई.एस.टी.सी. कानिया रामनगर के खाम बंगला परिसर हल्द्वानी स्थित प्रशिक्षण केन्द्र में होम एल्पइंसेस सर्विसिंग रिपेयर (ए.सी., टी.वी., फ्रिज, वॉशिंग मशीन आदि) पर आधारित 03 साप्ताहिक उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जोगेन्द्र सिंह रोतेला, मेयर, नगर निगम हल्द्वानी ने किया। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं प्रदान की और इस तरह के तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कराये जाने की सराहना की गयी।
महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र, हल्द्वानी सुनील कुमार पन्त ने प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया गया कि जो भी प्रशिक्षणार्थी स्वरोजगार से जुड़ना चाहते हैं, तो वह प्रशिक्षण के बाद विभाग की ओर से संचालित स्वरोजगार योजनाओं में आवेदन कर सकते हैं। ई.एस.टी. सी. के निदेशक दिनेश चन्द्र ने उनके संस्थान द्वारा तकनीकी क्षेत्र में युवाओं को दिये जाने वाले विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी। कार्यक्रम में कुल 25 प्रशिक्षणार्थी (विभिन्न आई.टी.आई. से प्रशिक्षण प्राप्त) के साथ साथ जिला उद्योग केन्द्र के क्षेत्र प्रभारी देवेन्द्र सिंह मेहता और ई.एस.टी.सी. के मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *