बैठक लेते डीएम नवनीत पांडे

चम्पावतः इस बार और भव्य होगा देवीधुरा का बगवाल मेला, इस दिन होगी शुरुआत

उत्तराखण्ड चम्पावत ताजा खबर

मेले के सफल संचालन के लिए डीएम ने ली मंदिर कमेटी की बैठक
चम्पावत। आगामी 27 अगस्त से 10 सितंबर तक 15 दिनों तक मां वाराही धाम देवीधुरा में आयोजित होने वाले बगवाल मेले की पूर्व तैयारियों एवं मेले के सफल संचालन आदि व्यवस्थाओं के संबंध में जिलाधिकारी नवनीत पांडेय द्वारा सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में वाराही मंदिर कमेटी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मेले के आयोजन के संबंध में चर्चा की।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष मेले को जिला प्रशासन और मंदिर कमेटी मिलकर और अधिक भव्यता से सम्पन्न करेंगे। बाहर से आने वाले व्यक्तियों को विशेष सुविधाएं मिले इसके लिए संयुक्त रूप से मिलकर आपसी समन्वय से कार्य किया जाएगा। मेले के दौरान आगंतुकों को आवास की व्यवस्था के साथ ही मेला परिसर में विशेष सफाई व्यवस्था, पेयजल, उचित पार्किंग, शौचालय सुविधा के अतिरिक्त विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अयोजन विशेष रहेगा। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को स्ट्रीट लाइटों से जगमग किया जाएगा। मेले में पॉलिथीन के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेला क्षेत्र में सुबह,दोपहर एवं शाम को कुल 3 समय पर सफाई की जाएगी इस हेतु 25 स्वच्छता कर्मी जिला पंचायत द्वारा रखे जाएंगे। जिनका कार्य का रोस्टर बनाया जाएगा।

बैठक में विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा के दौरान अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा ने वर्तमान तक मेले के आयोजन की तैयारियों के संबंध में अवगत कराया कि मेला क्षेत्र में लोनिवि द्वारा नालियों की सफाई एवं सड़क में पैचवर्क का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिला पंचायत द्वारा भी अपने क्षेत्राधीन मार्गों की सफाई मरम्मत आदि का कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिए जाय,शीघ्र ही उनके द्वारा स्वयं जाकर निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेले के आयोजन के लिए अतिरिक्त धनराशि की मांग हेतु शासन को पत्र भी भेजा जाएगा। मेले के दौरान बहुउद्देश्यीय शिविर व मेडिकल कैम्प भी लगाने के साथ ही मेला अवधि के दौरान विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी भी लगेगी।

बैठक में मंदिर समिति से आए प्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया कि मेले का मुख्य आकर्षण फल फूलो से खेले जाने वाली बगगवाल (पाषाण युद्ध) 31 अगस्त को होगी।
बैठक में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, पानी व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था व आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि पर चर्चा भी की गई। अवगत कराया कि वाहन मुख्य बाजार में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे और वाहनों का परिक्रमा क्षेत्र से ही आवागमन होगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी रिंकू बिष्ट, उपजिलाधिकारी आकाश जोशी, अध्यक्ष वाराही मंदिर कमेटी मोहन सिंह बिष्ट,कमेटी के महामंत्री रोशन लमगड़िया, रमेश राणा, दीपक चम्याल, अमित लमगड़िया, दीपक बिष्ट, हयात सिंह, राजेश जोशी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *