सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में ओवर लोडिंग और ओवर स्पीड रोकने कोे दिए निर्देश
बागेश्वर। जिले में सड़क हादसे रोकने को जिलाधिकारी खासी गंभीर हैं। इसके लिए उन्होंने संबंधित अफसरों को निर्देश दिए हैं कि जिले की सभी सड़कों को सेफ्टी आडिट कराया जाए। साथ ही वाहनों में ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड, नशे में वाहन चलाना, बिना हेलमेट व फोन में बात करते पाए जाने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।
जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने सोमवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सड़कों मार्गो से अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करें। उन्होंने परिवहन, पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे वाहनों के ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए नियमित छापेमारी कर,ें साथ ही नशे व वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने वालों के खिलाफ भी त्वरित कार्रवाई की जाय। उन्होंने कहा कि प्रायः देखने में आ रहा है कि दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट पहने वाहन चला रहे है, जिन पर नियमित चालान की कार्रवाई की जाय। उन्होंने एआरटीओ व पुलिस को रात्रि गश्त भी बढाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी सडकों का सेफ्टी ऑडिट कराने के निर्देश सड़क महकमे के अधिकारियों को दिए। कहा जिन सड़क मार्गो में यातायात का अधिक दबाव रहता है उनका प्राथमिकता के आधार पर सेफ्टी ऑडिट रिर्पोट तय समय के अंतर्गत कर लिया जाए। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
बैठक के दौरान सचिव सड़क सुरक्षा समिति ने अवगत कराया कि सड़क मार्गो पर 28 अतिक्रमण चिन्हित किए गए थे, जिसके सापेक्ष 22 हटा दिए गए है, शेष 6 बीआरओ के सड़क मार्ग पर है, इन अतिक्रमण को भारतमाला परियोजना के अंर्तगत सड़क मार्ग चैडीकरण के दौरान हटा दिया जाएगा। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि ओवर लोडिंग में 49, ओवर स्पीड में 72, बिना हेलमेट पर 327, नशे में वाहन चालने पर 22 व वाहन चलाते समय मोबाइल प्रयोग में 28 चालान किए गए है, जिस पर जिलाधिकारी ने एआरटीओ व पुलिस को संयुक्त रूप से अभियान चलाकर प्रवर्तन करने के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे, उपजिलाधिकारी हरगिरि, पुलिस उपाधीक्षक अंकित कण्डारी, अधि0अभि0 पीएमजीएसवाई विजय कृष्ण, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी पंकज श्रीवास्तव, सहायक अभियंता लोनिवि अमित त्यागी, पीपी गोस्वामी, डीसी पांडे, गजेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।