प्रशिक्षण के समापन अवसर पर बांटे प्रमाण पत्र
हल्द्वानी। सोमवार कोे बडौदा आरसेटी में स्वयं सहायता समूह की 24 सदस्यों को
दिये गये मोमबत्ती बनाने के 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर महिलाओं को मार्केटिंग के तौर तरीके भी बताए गए।
इसमापन अवसर पर लीड बैंक प्रबंधक बीएस चैहान, सहायक खंड विकास अधिकारी किरन पा.डे, ब्लाक मिशन मैनेजर लता सुयाल ने प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया और उत्पादों की मार्केटिंग की उचित जानकारी दी। साथ ही डिजिटल धोखाधड़ी व बैंक से संबधित निजी जानकारी किसी को भी न बताने के लिए सावधानी की सलाह भी दी गई।
प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न प्रकार की मोमबत्ती, धूपबत्ती के साथ गोबर से बने दीये, नेमप्लेट व विभिन्न प्रकार के डिजाईनिंग उत्पाद बनाना सिखाया।
स ंस्थान के निदेशक प्रदीप सिंह यर्सो ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद भी वे लगातार संस्थान से संपर्क बनाए रखें।
प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर भावा जोशी और संकाय सदस्य नरेन्द्र सिंह पिलख्वाल ने दिया। इस अवसर पर संस्थान ममता कनवाल अधिकारी, प्रकाश पुरी गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।