रुद्रपुर। अब विकास भवन के परिसर में अंधेरा नहीं रहेगा। परिसर में तीन जगहाें पर हाईमास्ट लाइटें लगाई जाएंगी। सीडीओ ने परिसर में तीन जगह लाइटें लगाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही परिसर में अन्य विभागों की खराब वाहनों को हटाने को कहा है।
ठंड और कोहरे को देखते हुए विकास भवन में सुरक्षात्मक उपाय किए जाने लगे हैं। वर्तमान में रात में विकास भवन में रोशनी तो रहती है, मगर परिसर में अंधेरा रहता है। बृहस्पतिवार को मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान तीन जगह चिह्नित की गईं, जहां अंधेरा रहता है। एक हाईमास्ट लाइट विकास भवन के पीछे, एक दाएं और एक ठीक सामने लगाई जाएंगी। पीछे परिसर में समाज कल्याण आदि कई विभागों की पुरानी गाड़ियां वर्षों से खड़ी हैं। यह देख उन्होंने संबंधित विभागों को गाड़ियों को हटाने का निर्देश दिया।