रामनगर। रामनगर वन प्रभाग के सीतावनी जोन में नए पर्यटन मार्ग बनाने की तैयारी की जा रही है। जंगल सफारी के अन्य रूट देने के लिए विभाग की ओर से रूट मैप तैयार किया गया है। नए पर्यटन रूट बनने से पर्यटन गतिविधियां बढ़ेंगी। साथ ही सरकार को भी अच्छा राजस्व प्राप्त होगा।
इस समस्या को देखते हुए रामनगर वन प्रभाग की ओर से अन्य रूट तैयार किए जा रहे है। डीएफओ दिगांथ नायक ने बताया कि सीतावनी जोन में दो से तीन नए रूट बनाने की कवायद चल रही है। नए रूट बनने के बाद पर्यटक सीतावनी की जैव विविधता को बेहतर तरीके से देख और जान सकेंगे।
